राहुल गांधी ने पत्र जारी कर इमरान प्रतापगढ़ी का धन्यवाद ज्ञापित किया
भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी तथा उनके विभाग द्वारा श्रीनगर से कन्याकुमारी तक तथा मणिपुर से महाराष्ट्र तक पूरी यात्रा में कंधे से कंधा मिला कर किये गए पूर्ण सहयोग एवं अटूट समर्पण से प्रभावित होकर राहुल गांधी ने उनके और उनके पूरे विभाग के प्रति आभार जताया है। श्री गांधी ने कहा कि इस यात्रा ने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय के लिए लड़ने वालों तक पहुंचने का प्रयास किया। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हमने देखा कि कैसे अन्याय नफरत को जन्म देता है। इससे निर्मित अविश्वास की आड़ में भाजपा ने एक विभाजनकारी एजेंडा अपनाया है, जो सिर्फ कुछ लोगो को लाभ पहुँचाता है। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राहुल गांधीजी की सोच को विभाग बूथ स्तर तक पहुँचाने का हर संभव प्रयास कर रहा है, ऐसे में जब उसी नेता की तरफ से मुहब्बतों भारी एक चिट्ठी मिलती है तो दिल को सुकून मिलता है। चुनावी कैंपेन से लेकर संगठनात्मक विस्तार के साथ साथ हर मोर्चे पर इमरान प्रतापगढ़ी, श्री गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते है जिससे गृह जनपद प्रतापगढ़ के सभी कांग्रेसी और समर्थक गद गद है। यह जानकारी ज़िला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के ज़िलाध्यक्ष दानिश माबूद ने दिया।