Friday, December 27, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Route diversion plan for smooth traffic system on Muharram

Top Banner

मोहर्रम पर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु रूट डायवर्जन प्लान

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात श्री शिव नारायण वैश के नेतृत्व में जनपद प्रतापगढ़ में मोहर्रम पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप में संचालित किये जाने के क्रम में दिनांक 17.07.2024 मोहर्रम पर सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद प्रतापगढ़ से रुट डायवर्जन प्लान निम्नवत है –

 

जनपद प्रतापगढ़ से पट्टी एवं कन्धई के तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन मौर्या चौराहा से होकर महुली पुलिया होते हुए कन्धई थाना क्षेत्र चौकी दीवानगंज होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे ।

 

पट्टी एवं कन्धई से प्रतापगढ़ आने वाले सभी प्रकार के वाहन को महुली नहर से मौर्या चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे ।

 

सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले यात्री वाहन/ट्रक/बड़े वाहन मदाफरपुर रोड थानाक्षेत्र कोहड़ौर से बांये मुड़कर पट्टी बाईपास से उड़ैयाडीह के रास्ते जामताली रानीगंज से दाहिने मुड़कर भुपियामऊ देल्हुपूर होकर जायेंगे अथवा रानीगंज से मुंगरा बादशाहपुर फूलपुर के रास्ते प्रयागराज जायेंगे ।

 

अमेठी की तरफ से आने वाले यात्री वाहन/ट्रक/बड़े वाहन बिहारगंज थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से दाहिने मुड़कर गड़वारा चौकी थानाक्षेत्र अन्तु के पास से मीराभवन, PWD गेस्ट हाउस, विकास भवन, कटरा मेदिनीगंज चौराहा से भुपियामऊ ओवर ब्रीज से रानीगंज मुगराबादशाहपुर होते हुए वाराणसी प्रयागराज जौनपुर की तरफ जायेंगे ।

 

लखनऊ की तरफ से आने वाले यात्री वाहन/ट्रक/बड़े वाहन को आलापुर तिराहे से डायवर्ट कर संग्रामगढ़, डेरवा, जेठवारा, बाघराय, लालगोपालगंज, के रास्ते या आलापुर संग्रामगढ़ लालगंज, भुपियामऊ से देल्हुपूर के रास्ते प्रयागराज निकाला जायेगा तथा लखनऊ/ रायबरेली की तरफ से आने वाले ट्रक/बड़े वाहन भुपियामऊ थानाक्षेत्र कोतवाली देहात से रानींगज होकर मुंगराबादशाहपुर जौनपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।

 

जनपद प्रयागराज से जनपद सुल्तानपुर की तरफ वापस आने वाले वाहनों को भुपियामऊ चौराहा , कटरा मेदिनीगंज चौराहा, विकास भवन के सामने सगरा रोड के पास से मीराभवन चौराहा निरीक्षण भवन (लोक निर्माण विभाग ) जिला जज आवास तिराहा से गायघाट शुकुलपुर गड़वारा तिराहा से बिहारगंज से बायें अन्तू की तरफ मोड़ दिया जायेगा तथा अमेठी रोड से आने वाले वाहनों को ककरहा चौराहा से गायघाट जिला जज तिराहा से मीराभवन से सगरा ढलाई विकास भवन कटरा चौराहा की तरफ मोड़ दिया जायेगा वाहन को किसी भी स्थिति में प्रतापगढ़ शहर की तरफ नहीं आने देंगे ।

 

सुल्तानपुर की तरफ से प्रयागराज/रायबरेली एवं अमेठी की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को चिलबिला बाजार के हनुमान मोड़ से रेलवे क्रासिंग ,चिलबिला कोट से बिहारगंज, बाबूगंज चन्द्रिकन मन्दिर तेजगढ़ कमौरा लीलापुर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा ।

 

जनपद प्रयागराज व मुंगराबादशाहपुर जौनपुर की तरफ से सुल्तानपुर अयोध्या रायबरेली अमेठी की तरफ जाने वाले भारी वाहनों कोभुपियामऊ चौराहा से कटरा मेदिनीगंज चौराहा ,सुखपालनगर तिराहा मोहनगंज अजगरा लीलापुर तेजगढ़ चन्द्रिकन बाबूगंज बिहागंज चिलबिला कोट मोड़ से रेलवे क्रासिंग होते हुए चिलबिला हनुमान मन्दिर होकर सुल्तानपुर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा ।

 

लालगोपालगंज व कुण्डा की तरफ से सुल्तानपुर अयोध्या रायबरेली अमेठी की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को मोहनगंज से अजगरा लीलापुर तेजगढ़ चन्द्रिकन बाबूगंज बिहारगंज चिलबिला कोट मोड़ से रेलवे क्रासिंग होते हुए चिलबिला हनुमान मन्दिर होकर सुल्तानपुर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा ।

 

जनपद प्रतापगढ़ से जनपद प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी कामर्शियल वाहन भुपियामऊ चौराहा प्रतापगढ़ से रानीगंज होकर गाजी का बाग से फुलपुर होते हुए प्रयागराज की तरफ डायवर्जन किया जायेगा एवं वापसी हेतु इसी मार्ग का प्रयोग किया जायेगा।