सरस्वती शिशु मंदिर मनेन्द्रगढ़ द्वारा विद्यारंभ संस्कार का संदेश देने निकाली गई विशाल शोभायात्रा
M.R.SONI
एमसीबी/ मनेन्द्रगढ़
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विगत अनेक वर्षों से सरस्वती शिशु मंदिर मनेन्द्रगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 14 फरवरी दिन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु
विद्यालय द्वारा शोभायात्रा निकाली गई जिसमें घोषदल, कलश यात्रा एवं वेद पूजन द्वारा
विद्यारंभ संस्कार के महत्तव का संदेश देकर नगर के नागरिकों को जागरूक करते हुए कार्यक्रम में उनकी सहभागिता हेतु आहवान किया गया। शोभायात्रा शिशु मंदिर से प्रारम्भ होकर विद्यारंभ संस्कार से संबंधित गीत एवं नारों से नगर के मुख्य मार्ग को गुंजायमान करते हुए सिविल कोर्ट, भगत सिंह चौक, श्री राम मंदिर, सेन्ट्रल बैंक रोड, विवेकानंद चौक एवं गाँधी चौक होते हुए विद्यालय तक आकर समाप्त हुई।नगरवासियों द्वारा
पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शिक्षा समिति के सदस्य सुन्दर लाल दुग्गड़, कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल एवं विद्यालय के व्यवस्थापक महेन्द्र जैन जी द्वारा भी शोभायात्रा का स्वागत एवं भैया
बहनों को बिस्किट, मिल्क क्यूब एवं फल वितरित किये गए । विद्यालय प्रांगण में वापस
आकर शोभायात्रा का समापन किया गया।