Saturday, March 15, 2025
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Alliance Club organized various programs on New Year and distributed gifts, New Year’s happiness will be achieved only by serving elderly grandparents – Roshanlal Umarvaish

Top Banner

नव वर्ष पर एलायंस क्लब ने आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम बांटे उपहार

वृद्ध दादा दादी की सेवा से ही मिलेगी नव वर्ष की खुशियां:- रोशनलाल उमरवैश्य

वृद्धाश्रम महुली में नववर्ष के अवसर पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए गए। नव वर्ष पर दादा जय राम ने गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी दादा-दादी को पुष्प गुच्छ देकर उपहार आदि देकर सम्मानित करते हुए कहा कि नव वर्ष की खुशी यही हो सकती है कि इन 80 दादा दादी को उपहार देकर सब का आशीर्वाद प्राप्त किया। मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि मुझे 80 दादा दादी की सेवा करने का अवसर मिल रहा है।
103 वर्षीय दादा जयराम ने कहा कि चाहे नववर्ष हो या कोई त्यौहार हो हम सबके बेटे रोशनलाल हमें कभी कोई कमी नहीं होने देते। हम सब का सौभाग्य है की सभी वृद्धजन ऐसे होनहार बेटे को पाकर अपना जीवन सफल बना रहे हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि रोशनलाल को सदैव शक्ति प्रदान करें जिससे हम सब की देखरेख कर सके। वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए नव वर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर रेखा उमरवैश्य, संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, परमानंद मिश्रा, शिवेश शुक्ला, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, जय राम, शिव बाबू मिश्रा, शिवचंद्र शुक्ला, रामबोध, राम बहादुर मौर्य, शीला, ललित, प्रभु देवी, गोमती देवी, राम गरीब, आशिक अली, धर्मेंद्र, पंकज, अमित आदि उपस्थित रहे।

05:04