Sunday, April 27, 2025
उत्तर प्रदेशप्रयागराज

Ambedkar Jayanti was celebrated with great pomp in CMP College

Top Banner

सीएमपी कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

प्रयागराज। अ​खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती सीएमपी कॉलेज प्रयागराज में मनाई गई। श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सहायक प्रोफेसर अनंंत सिंह ने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमें यह सिखाता है कि संघर्ष, समर्पण और दृढ़ता से किसी भी असंभव लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उनका योगदान केवल भारतीय समाज में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण रहा है। उनका संविधान ने भारतीय समाज को समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों पर आधारित किया, जो आज भी हमें मार्गदर्शन देता है। कार्यक्रम में प्रतीक, शांतनु, अ​भिषेक, वैभव, सरिता, आकांक्षा, सत्यम, योगेश, पवन, आयुष्मा ,प्रतिभा, अभिनव, सुनील मौजूद रहे।

05:09