Sunday, October 6, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

सफाई कर्मचारियों में आक्रोश

Top Banner

प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा- प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष बीएल पटेल, जिला मंत्री अनिल कुमार गौतम, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सरोज, जिला प्रभारी नागोराव मधुकर, जिला कोषाध्यक्ष दशरथ गौतम व लगभग 25 पीड़ित सफाई कर्मचारी एवं पदाधिकारी सहित आज विकास भवन जाकर जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय जी को संगठन का लेटर देकर मांग किया है कि मगरौरा ब्लाक के ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब चन्द्र पटेल और ब्लॉक उपाध्यक्ष इंद्रमणि वर्मा व तीर्थराज गौतम का तथा पट्टी के सफाई कर्मचारी जिसका ईर्ष्या के कारण स्थानांतरण दूर ब्लॉक में कर दिया गया है, यदि शनिवार तक इन पदाधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण निरस्त नहीं किया जाता है तो कई संगठनों को लेकर विकास भवन में हम लोग ताला बन्द करने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभागीय अधिकारी की होगी। जिला अध्यक्ष बीएल पटेल ने सफाई कर्मचारी संघ के माध्यम से और पीड़ित पदाधिकारीगण और कर्मचारीगण की तरफ से यह भी मांग किया है कि मगरौरा ब्लाक के ए.डी.ओ. पंचायत अनिल कुमार को कुण्डा और पट्टी ए.डी.ओ. पंचायत धनंजय कुमार को बाबागंज स्थानान्तरण कर दिया जाए। ताकि भविष्य में कमजोर और लाचार तथा अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ ऐसा गंदा कृत्य व्यवहार ना कर सकें, सफाई कर्मचारी के मुख्य संरक्षक व उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि दोनों ए.डी.ओ. पंचायत की अमर्यादित घिनौनी गल्ती बिल्कुल क्षमा योग्य नहीं है। जिला मंत्री अनिल कुमार गौतम ने कहा कि इनको इनके किए गए कारनामा की कठोर से कठोर शासनात्मक दण्ड मिलना ही चाहिए।