Friday, March 14, 2025
चर्चित समाचार

रास्ता बंद करने का प्रयास विफल

Top Banner

*जौनपुर।* लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला वाजिदपुर दक्षिणी चांदमारी कालोनी में षुक्रवार को सवेरे एक आम नागरिक के व्यक्तिगत रास्ते को दबंगों द्वारा अवरूद्ध करते हुए जबरन बड़ा गेट लगाने का प्रयास पुलिस के हस्तक्षेप से विफल हो गया।
उक्त मोहल्ला निवासी डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह ने थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन में बताया कि इसी मोहल्ले के निवासी विपक्षी बीरबल पुत्र राम प्रताप व उनके पुत्र प्रार्थी के व्यक्तिगत बनाये गये सीवर लाइन व रास्ता जिसपर अगल बगल के लोग आते जाते व पानी का निकास होता है उसे अवरूद्ध करते हुए बिना मास्टर प्लान से अनुमति लिये बल पूर्वक गेट लगाकर रास्ते को अवरोधित कर रहे है। उसे रोका जाना आवश्यक है। इस पर पुलिस ने तत्काल सख्ती से गेट लगाने से रोका तो बीरबल और उसके पुत्रों द्वारा गुण्डई करते हुए जेसीबी से रास्ता जोतने और खिड़की दरवाजा बन्द करने की धमकी पुलिस के सामने दिया जाने लगा।
अन्त में पुलिस के कड़े रूख पर गेट लगाना बन्द हो गया, लेकिन वह थाने पर नहीं गया। जबकि डा0 ज्ञान प्रकाश अपने रजिस्ट्री और अन्य कागजात के साथ मौके पर जाकर थानाध्यक्ष से मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराये। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि किसी भी हालत में गेट नहीं लगने पायेगा और किसी का रास्ता बन्द नहीं किया जा सकता है।

09:41