Bank of Baroda organized Bank Sakhi and Bank Mitra awareness camp
बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा बैंक सखी एवं बैंक मित्र जागरुकता शिविर का आयोजन
प्रतापगढ़
ग्रामीण क्षेत्रों में,सामान्य जन तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाने में बैंक सखी और बैंक मित्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शासन की जनसुरक्षा योजनाओं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन, जन-धन खातों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का अप्रतिम कार्य, इनके द्वारा किया जा रहा है। बैंक सखियों एवं बैंक मित्रों के प्रोत्साहन एवं जागरुकता हेतु, बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा वृहद समागम का आयोजन, हरी पैलेस, प्रतापगढ़ में, किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बैंक के महाप्रबंधक श्री समीर रंजन पांडा ने बैंकिंग में नयी सुविधाओं, नवाचार एवं मुस्कान के साथ ग्राहक सेवा की आवश्कता पर जोर दिया। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ब्रह्मानंद द्विवेदी ने प्रतापगढ़ में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टाल में प्रदर्शित उत्पादों की प्रशंसा की। उपस्थित 300 बैंक सखियों, 750 बैंक मित्रों, सभी शाखा के प्रबंधकों ने जनपद के विकास में सकारात्मक योगदान करने की शपथ ली।इस अवसर पर वाराणसी के उप- क्षेत्रीय प्रबंधक हरी शंकर प्रसाद, सत्यप्रकाश राजपूत, राकेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक गोपाल झा सहित क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
REPORT – SALMAN KHAN