Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

बढ़ते क्रम में भूपेश बघेल की मुसीबत

Top Banner

रायपुर , भूपेश बघेल की मुसीबत बढ़ते क्रम में हैं रोज कोई ना कोई नई और बढ़ी मुसीबत सामने आ जाति हैं। अभी कैलाश मुरारका वाला प्रकरण माननीय सुप्रीम कोर्ट में हैं और E D और आयकर विभाग ने कई प्रकरण खासकर महादेव सट्टा एप्स में भी भूपेश बघेल को पैसा देने की बात आ रही है हालाकि भूपेश बघेल सभी आरोपों को निराधार बताते हुए सभी प्रकरण में अपने आप को निर्दोष होने का दावा करते हैं, हो सकता हैं भूपेश बघेल निर्दोष भी साबित हो जाय मगर छत्तीसगढ़ के कुछ लोग भूपेश बघेल को कभी भूला नहीं पाने वाला सबक सिखाना चाहते हैं। शराब घोटाला, कोयला घोटाला, महादेव सट्टा एप्स के बाद सबसे बड़ा घोटाला पी एस सी घोटाला हुवा हैं। पी एस सी घोटाला के लिए माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में दर्ज प्रकरण क्रमांक W P P I L – 81 -2023, C N R number – CG H C 01-029579-2023, जिसे माननीय ननकीराम कंवर, पूर्व गृह मंत्री एवम विधायक ने अपने याचिका में निम्न लोगों के नियुक्तियों पर सवाल उठाए हैं।

1. नितेश

2. साहिल

3. सुनीता जोशी

4. सुमित धूर्व

5. नेहा खलको

6. साक्षी धुर्व

7. प्रज्ञा नायक

8. प्रखर नायक

9. अनन्या नायक

10. शशांक गोयल

11. भूमिका कटियार

12. खुशबू बिजौरा

13. स्वर्णिम शुक्ला

14. राजेंद्र कुमार कौशिक

को पार्टी बनाया गया है, अभी मामला माननीय न्यायालय के अधीन विचाराधीन हैं, अगर उपरोक्त 1 से लेकर 14 तक ने ईमानदारी से नौकरी पाई है तो उसका स्वागत है अगर इसमें कुछ घोटाला हुवा हैं तो वह आज नहीं तो कल सामने आ जावेगा, ऐसे भी सच्चाई सी बी आई के सामने आ ही जावेगी। अब ये देखना है कि सी बी आई कैसे जॉच करेगी, उपरोक्त 1 से लेकर 14 लोगों का दावा है कि हम लोगों ने अपने मेहनत से पी एस सी की परीक्षा पास की हैं वही गत दिनों जो सिविल जज की भर्ती हुई है उस पर भी तरह तरह की चर्चा और सवाल उठाए गए हैं, वैसे सिविल जज की भर्ती की भी सी बी आई जॉच हाेगी ऐसा सूत्र बता रहे हैं, गत दिनों भूपेश बघेल के निर्वाचन को भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में चुनौती दी हैं जिसके दस्तावेज़ हम दिखा रहे हैं।