Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

राज्यसभा सांसद के पास से बरामद धनराशि पर भाजपा ने किया प्रदर्शन

Top Banner

कड़ी कार्यवाही करने के लिये सांसद सहित भाजपा नेताओं ने दिया ज्ञापन

प्रतापगढ़
जिला कचहरी में अधिकारी को ज्ञापन देते सांसद व विधायक
प्रतापगढ़। झारखण्ड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े व्यपारिक समूह के ठिकानों पर झारखांड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 06 दिसंबर, बुधवार से हो रही आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक बरामद होने पर भाजपा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला कचहरी में विरोध प्रदर्शन जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की अगुवाई में किया गया। इस दौरान जिला कचहरी में अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य, पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत प्रमोद मौर्या उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री पवन गौतम ने किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जहां भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की गारंटी है। सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य ने कहा कि अब तो कांग्रेसी सबक ले उनकी तीन प्रदेश में करारी हार हुई जो कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई थी। पूर्व विधायक धीरज ओझा ने विपक्षी पार्टी पर तंज कसते हुये कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भाषण देने वाले नेताओं की असली सच्चाई बताई है। जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद अथाह नकदी राशि की गिनती अभी जारी है और अभी तक करीब 300 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है। इस दौरान अशोक मिश्रा ने आये हुये सभी कार्यकर्ता को धन्यवाद दिया। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रतिभा सिंह क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा राघवेन्द्र शुक्ला, अरूण मौर्या, रामआसरे पाल, विजय मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रूचि केसरवानी, मीडिया प्रभारी सारिका श्रीवास्तव, प्रतिभा सिंह, यशोदा, पंकज मिश्रा, अर्पित, साधू दूबे, ओम प्रकाश गुड्डू, अविनाश सिंह अशोक पाण्डेय, विनोद कुमार सिंह, धीरज सिंह सभासद, जगत पासी, शिवांगू सोनकर, सुनील दूबे सभासद सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।