Monday, April 21, 2025
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Conclusion of two-day district level sports competition, if youth plays then India will progress – Premlata Singh

Top Banner

दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन

खेलेगा युवा तो आगे बढ़ेगा इंडिया – प्रेमलता सिंह

प्रतापगढ़:माई भारत नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन जिला स्टेडियम में हुआ वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ समाजसेवी रोशन लाल उमर वैश्य, विशाल सिंह व नगर पालिका अध्य्क्ष द्वारा विजय प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा अगर चाहे तो खेल में अपना अच्छा करियर बना कर अपने क्षेत्र के साथ ही अपने जिले का नाम देश-विदेश में रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोशन लाल उमर वैश ने कहा कि आज का युवा मोबाइल के गेम में महारत हासिल करते जा रहा है और ऐसे खेलों से वह दूरी बनाते जा रहा है, उन्होंने सभी युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि खेल से तन मन धन तीनों का विकास कर सकते हैं जिससे जीवन को सफल बनाया जा सकता है, कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार विनय मिश्रा ने किया उन्होंने संचालन करते हुए कहा कि युवाओं को ऐसे जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उसमें सभी बालक बालिका को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे उनका अनुसरण कर बाकी लोग भी प्रेरणा ले कर एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके, दितीय दिवस पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कुश्ती, दौड़, संपन्न हुई जिसमें वॉलीबॉल में लक्ष्मणपुर सड़क चंडिका के बीच में फाइनल मैच हुआ जिसमें लक्ष्मणपुर विजई रहा सडवा चंडिका उप विजेता रही, कुश्ती 65 किलो भार में करण,आलोक, रेहान विजई रहे, बालिका दौड़ 200 मीटर में आस्था यादव प्रथम ,अंशु यादव दितीय, आरती गौतम तृतीय स्थान पर रही, कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का राज्य प्रशिक्षक विश्वजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मंजीत सिंह, कोच राम सजीवन वर्मा राजेंद्र सिंह यादव जय बहादुर सिंह, लालजी तिवारी, बालमुकुंद अंजाना, नमन तिवारी, आयुष सिंह,सिधार्त सिंह, श्याम नरायण पटेल, अभिषेक पांडेय, शिवम यादव परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, आनंद सिंह एबीवीपी, राज यादव आदि लोग मौजूद रहे।

11:53