Friday, March 14, 2025
जौनपुर

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई,जिला समन्वय समिति की बैठक

Top Banner
जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी श्री साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम MDA की सफलता हेतु अंतर विभागीय जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम जनपद के मछलीशहर ब्लॉक में  10 फरवरी से 28 फरवरी 2024 के मध्य संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत फाइलेरिया रोग से बचाव हेतु गर्भवती महिलाओं, 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं अत्यधिक बीमार व्यक्तियों को छोड़कर शेष संपूर्ण जनसंख्या को आयु वर्ग के अनुसार फाइलेरिया की दवाएं DEC एवं Albendazole खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने लोगों से अपील किया है कि जब ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर उनके घर जाएं तो वह उनके सामने दवा खाएं, जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी तथा सहयोगी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
02:10