धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
प्रतापगढ़
न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिक एवम समाज सुधारक और भारतीय संविधान के निर्माता ” भारत रत्न” बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती एवं विश्वभर में सत्य, शांति, प्रेम एवं करुणा के संदेश का प्रचार-प्रसार करने वाले भगवान महावीर जी की जयंती के अवसर पर अम्बेडकर चौराहा प्रतापगढ़ में डॉ.भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई उसके उपरान्त पट्टी विधानसभा के आसपुर देवसरा विकास खंड के दाऊदपुर दलित बस्ती में डॉ.मुरली हरिजन के संयोजकत्व में बाबा साहब एवम भगवान महावीर जी के चित्र पर माला पहनाकर,केक काटकर जन्मजयंती धूम धाम से मनाया गया कायक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि भारत रत्न डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने अपने जीवन के 65 वर्षों में देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता अयोध्या से आए प्रतापगढ़ लोकसभा कोऑर्डिनेटर संजय तिवारी ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर जी ने समता, समानता, बन्धुता एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान को 02 वर्ष 11 महीने और 17 दिन के कठिन परिश्रम से तैयार कर 26 नवंबर 1949 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को सौंप कर देश के समस्त नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और व्यक्ति की गरिमा की जीवन पध्दति से भारतीय संस्कृति को अभिभूत किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.वी.के.सिंह ने बताया कि डॉ.भीमराव अंबेडकर जी ने निर्वाचन आयोग, योजना आयोग, वित्त आयोग, महिला पुरुष के लिये समान नागरिक हिन्दू संहिता, राज्य पुनर्गठन, बडे आकार के राज्यों को छोटे आकार में संगठित करना, राज्य के नीति निर्देशक तत्व, मौलिक अधिकार, मानवाधिकार, काम्पट्रोलर व ऑडीटर जनरल, निर्वाचन आयुक्त तथा राजनीतिक ढांचे को मजबूत बनाने वाली सशक्त, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं विदेश नीति बनाई अंबेडकर जयंती में मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य डॉ प्रशांत देव शुक्ला, कोषाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी वेदांत तिवारी, आशुतोष तिवारी, सन्तोष सिंह,सुनील शुक्ल,मोनू मिश्रा, अशोक सिंह मुन्ना,पूर्व प्रत्याशी रानीगंज मौलाना वाहीद, अश्वनी उपाध्याय, नगर प्रभारी संजय इश्तियाक, बेलाल अहमद, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, राम धन यादव, संजय इस्तियाक,अजित सिंह, बबलू पांडेय,विश्वास सिंह आदि उपस्थित रहे!