Saturday, October 26, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा मे रहने के कारण अबकी मिला ठेंगा

Top Banner

मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत प्रोत्साहन योजना मे इस बार मानधाता फिसड्डी रहा

भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा मे रहने के कारण अबकी मिला ठेंगा

साफ-सफाई का अभाव, दिनभर ब्लाक मे अधिकारी की जी हूजूरी मे लगे रहते है सफाई कर्मी

विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का आलम यह है अधिकारी और कर्मचारी के सगे-संबंधी आवास और पशु सेड हासिल किए बैठे है

मानधाता

विकास कार्य, साफ-सफाई, की लम्बी लम्बी बात करने वाली मानधाता ब्लाक की पोल खुल गयी है , 2023 – 2024 मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए हमारी पंचायत पोर्टल पर 1148 ग्राम पंचायत को आवेदन करने का मौका दिया गया था, पुरस्कार के लिए गरीबी मुक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्रीक गांव , पर्याप्त जल युक्त गांव, आत्म निर्भर बुनियादी ढाँचे वाला गांव, सामाजिक रुप से सुरक्षित गांव, सुशासन एवं महिला हितैषी गांव पर कार्य करने वाले ग्राम पंचायत आवेदन के हकदार थे मानक पूरे करने वाले लक्ष्मण पुर ब्लाक के हंडौर को प्रथम, देवली को द्वितीय , कुंडा के बरई को तृतीय और बाबागंज का उतरार को चतुर्थ और बिहार ब्लाक के सुनियावा ग्राम सभा को पांचवा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है इस योजना के तहत प्रथम पुरस्कार प्राप्त ग्राम सभा को ग्यारह लाख रुपये, नौ लाख रुपये, सात लाख रुपये पांच लाख रुपये और पांचवा स्थान हासिल करने वाली ग्राम सभा को दो लाख रुपये की धनराशि भी दी जायेगी / 2022 -2023 मे मानधाता ब्लाक के ग्राम सभा भदोही को मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार मिला था, इस बार मानधाता ब्लाक की किसी भी ग्राम सभा का चयन नही हुआ है, क्षेत्र मे यह बात चर्चा का विषय बनी है क्या मानधाता ब्लाक के भ्रष्टाचार से राज्य की राजधानी मे बैठे आला अधिकारी भी वाकिफ है जो मानधाता ब्लाक के किसी भी ग्राम सभा के चयन को नजरअंदाज कर दिया !