Extended a helping hand in the cold weather, distributed blankets
सर्द मौसम में मदद के लिए बढ़ाए हाथ, बांटे कंबल
प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में जमीयत ए उलेमा संगठन द्वारा रानीगंज दांदूपुर में असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के हाथों कंबल का वितरण किया गया। जमीयत ए उलेमा जुड़े लोग हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर जमीयत ए उलेमा द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। जमीयत ए उलेमा संयोजक ने कहा कि जमीयत ए उलेमा हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता है इस अवसर पर 450 बुजुर्ग वृद्ध व जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मौलाना अफजल,मौलाना शकील साहब,मौलाना मोहम्मद साहब व जमीयत उलेमा हिन्द के मौलाना अब्दुल काशमी समाजसेवी अन्य लोग मौजूद रहे।
REPORT – ASLAM KHAN