Monday, December 23, 2024
हीरा का पन्ना

ग़ज़ल

Top Banner

हीरालाल यादव हीरा

रब के दर शीश झुकाने आये
बिगड़ी तकदीर बनाने आये

पूछ कर हाल-ए-जिगर यूँ मेरा
जान ही अब वो जलाने आये

दौलत-ए-जंग मुबारक हो तुम्हें
हम तो ईमान कमाने आये

काटना सबको सफ़र है तन्हा
साथ कब किसके ज़माने आये

जिनसे थी आस ख़ुशी की दिल को
ले वही ग़म के खज़ाने आये

उनसे कह दो वो परख लें ख़ुद को
आईना जो हैं दिखाने आये

ठोकरें लाख लगीं हैं हीरा
पर नहीं होश ठिकाने आये