Friday, November 22, 2024
हीरा का पन्ना

ग़ज़ल

Top Banner

हीरालाल यादव हीरा

हो ज़माने में जिससे गुज़र ज़िन्दगी
सीख ले कोई ऐसा हुनर ज़िन्दगी

ये बताये कोई लाज़िमी है कहाँ
ज़िन्दगी से रहे बेख़बर ज़िन्दगी

ख़्वाब पूरा नहीं एक भी हो सके
दे न इतनी ख़ुदा मुख़्तसर ज़िन्दगी

कैसे मुस्कान होठों पे लाए बशर
दर्द देती है शामो-सहर ज़िन्दगी

जाने वाले बताते हुए ये भी जा
तेरे बिन कैसे होगी बसर ज़िन्दगी

है वही मेरे अहसास से बेख़बर
काटता हूँ जिसे देख कर ज़िन्दगी

हो गई हमसे क्या ऐसी हीरा ख़ता
जो दुखों की बनी हमसफ़र ज़िन्दगी