Monday, December 23, 2024
हीरा का पन्ना

ग़ज़ल

Top Banner

हीरालाल यादव हीरा

अब गवारा नहीं उनसे यारी कोई
फ़िक़्र जिनको नहीं है हमारी कोई

अपनी मर्ज़ी का मालिक है दिल दोस्तो
इस पे चलती नहीं होशियारी कोई

इश्क़ की राह पर चल पड़े आप क्यों
जब उठानी न थी जिम्मेदारी कोई

दुश्मनी, दोस्ती जो भी हो ज़ीस्त में
हम न रखते हैं बाकी उधारी कोई

आप के ख़्वाब जिसमें न मेहमाँ बने
रात हमने न ऐसी गुज़ारी कोई

एक दूजे के सुख-दुख में शामिल रहें
बात हीरा नहीं इससे प्यारी कोई