Monday, December 23, 2024
हीरा का पन्ना

ग़ज़ल

Top Banner

हीरालाल यादव हीरा

दिल में तूफ़ान सा उठा है क्या
प्यार तुमको भी हो गया है क्या

ज़द में जिसकी जहान सारा है
दिल के इस रोग़ की दवा है क्या?

प्यार दरिया है आग का तुम में
पार करने का हौसला है क्या

सुख की आहट कहीं नहीं मिलती
दुख ही तकदीर में लिखा है क्या

क़द अना का तुम्हारी दुनिया में
दोस्त इंसान से बड़ा है क्या

भागते क्यूँ हो ज़िन्दगी से यूँ
ज़िन्दगी है, कोई सज़ा है क्या

मान भी ले कभी कहा दिल का
ख़्वाहिशें रोज़ मारता है क्या

मान दिल का कभी कहा हीरा
ख़्वाहिशें रोज़ मारता है क्या