Thursday, November 21, 2024
हीरा का पन्ना

ग़ज़ल

Top Banner

हीरालाल यादव हीरा

आँखों में उम्मीद लिए पथ किसका देखा करता है
किसकी खातिर पागल हर पल दामन गीला करता है

मिल जाएगा इक दिन जिसकी ख़्वाहिश दिल में है तेरे
क्यों ख़ुद को तू आख़िर ऐसे ख़्वाब दिखाया करता है

धरता है इलज़ाम समझ लो जो भी इसाँ औरों पर
दुनिया में किरदार वो अपना ख़ुद ही मैला करता है

तकलीफ़ें हों लाख मगर मुस्कान सजा कर होठों पर
ख़ुश रहने का ढोंग ज़माने में हर बंदा करता है

दंगे करवाना, लड़वाना खेल सियासी हैं सारे
वक़्त भला क्यों अपना इन बातों में ज़ाया करता है

चाँद-सितारों को पाने की इच्छा रख कर जीवन में
हीरा दुख से ख़ुद हर इंसाँ रिश्ता जोड़ा करता है