Tuesday, March 18, 2025
हीरा का पन्ना

ग़ज़ल

Top Banner

हीरालाल यादव हीरा

मिला लो किसी से नज़र धीरे-धीरे
बना लो किसी दिल में घर धीरे-धीरे

न कर जल्दबाजी कोई बावरे दिल
बढ़ेगा वफ़ा का शजर धीरे-धीरे

अभी ख़्वाब दिल को लुभा जो रहे हैं
करेंगे ये आँखों को तर धीरे-धीरे

ख़ुशी चाहते हो अगर सीख लो फिर
मुहब्बत का तुम भी हुनर धीरे-धीरे

मुहब्बत का दिल पर असर हो रहा है
इधर जल्दी-जल्दी, उधर धीरे-धीरे

न आएगी तुझको नज़र जल्द मंज़िल
अगर तय करेगा सफ़र धीरे-धीरे

 

17:08