Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

उम्दा विचार राह आसान

Top Banner

 

*शुभ एवं श्रेष्ठ कार्य को कभी भी कल पर नहीं टालना चाहिए। मनुष्य मन के संकल्प और विकल्प पानी के बुलबुले की तरह ही एक क्षण में बनते और दूसरे ही क्षण में फूट भी जाने वाले अर्थात् मिट जाने वाले हैं। इसलिए हमारे महापुरुषों ने निर्णय दिया है कि कभी बुरा करने का विचार आये तो कल पर टालो और कभी अच्छा करने का विचार आये तो अभी कर डालो।*

*तात्कालिक आवेश में लिये गये निर्णय सदैव पश्चाताप का कारण बनते हैं। इसलिए किसी भी कार्य को करने से पूर्व विवेक पूर्वक निर्णय लेना बुद्धिमत्ता मानी गई है।*

*कभी मन में अच्छे संकल्पों के बीज अंकुरित हो जाएं तो उन्हें कल पर भी नहीं टालना चाहिए क्योंकि मानव मन की स्थिति सदैव एक जैसी नहीं रहती। हो सके जो शुभ संकल्प अभी मन में आया हो वह कल नहीं भी आये। अच्छे विचार यदि बार-बार नहीं आते तो सच्चाई ये भी है कि बुरे विचार भी बार-बार नहीं आते।*

*!!!…वही दान उत्कृष्ट है जो अभिमान रहित प्रसन्न मनसे श्रद्धापूर्वक दिया जाता है