Friday, November 22, 2024
जौनपुर

हर्षोउल्लास के साथ कसौधन समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न

Top Banner

जौनपुर। दिनांक 07-०4-2024 (रविवार) कों कसौधन वैश्य से समाज जौनपुर द्वारा ‘होली मिलन समारोह’  गोसाई रामलीला मैदान, उर्दूबाजार, जौनपुर में संस्थाध्यक्ष दिनेश कसौधन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजू जी कसौधन (राष्ट्रीय अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि विनोद जी कसौधन (प्रदेश महामंत्री) एवम् महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष श्रीमती चाँदनी कसौधन एवम् गोरखपुर मण्डल से श्रीमती पूनम जी कसौधन जो एवम् अध्यक्ष दिनेश कसौधन, महामंत्री शुभम कसौधन एवं पूर्व अध्यक्ष शम्मी कसौधन व रवि प्रकाश कसौधन द्वारा महर्षि कश्यप जी के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम सबसे पहले बच्चों द्वारा गीता के श्लोक मंत्रोच्चार द्वारा किया गया जिसमें छोटे बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृति कार्यक्रम में रिदम् इवेन्ट कम्पनी के बच्चों ने सामूहिक होली पर नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही पिन्टू शेख द्वारा होली की लेडीज एवं जेन्स की आवाज में गीत ने लोगों ने लोगों का नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वेलकम इवेन्ट द्वारा बरसाने की होली एवं शिव तांडव नृत्य पर भक्तिमय माहौल बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू जी कसौधन (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारा समाज हर मामले में आगे रहता है परन्तु राजनैतिक दृष्टिकोण में हम अभी पीछे है हमें समाज को आगे बढ़ाने में आपसी भेद-भाव को समाप्त कर एक बैनर के माध्यम से सामाजिक और राजनैतिक दिशा में आगे आना होगा साथ ही अपने समाज की महिलाओं का उत्साहवर्धन कर उन्हें भी सामाजिक और राजनैतिक दिशा आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। गोरखपुर मण्डल से अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमती पूनम सिंह ने कहा कि हमें अपने समाज की महिलाओं को भी सामाजिक एवं राजनैतिक विचारधाराओं से जोड़ना होगा।
कार्यक्रम में समाज के भूमि गोसाई रामलीला मैदान पर धर्मशाला निर्माण के लिये अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू जी कसौधन ने समाज के उत्थान हेतु  जनपद जौनपुर के स्वजातिय बन्धुओं को आगे बढ़ाने हेतु हर सम्भव प्रयासरत रहते हुए जनपद जौनपुर में  कसौधन समाज का धर्मशाला निर्माण हेतु समाज के लागों से जौनपुर में धर्मशाला निर्माण हेतु सहयोग राशि प्रदान करने की अपील भी की साथ सफल कार्यक्रम की अध्यक्ष दिनेश कसौधन एवं महामंत्री शुभम कसौधन और उनके कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में मुख्य रुप से अध्यक्ष दिनेश जी,महामंत्री कसौधन, अभिषेक कसौधन (शम्मी), मनीष कसौधन, राजकुमार कसौधन,  प्रहलाद कसौध्न, अंकुर कसौधन, मोदत कसौधन, अमित  कसौधन, आदर्श कसौधन, आनन्द कसौधन, आलोक कसौधन सहित सैकड़ों की संख्या में स्वजाति बन्धु परिवार सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल और सुन्दर संचालन डा० हर्षित कसौधन द्वारा किया गया एवं आये हुये लोगों का आभार महामंत्री शुभम् कसौधन ने किया।