Saturday, March 15, 2025
चर्चित समाचार

मरीज बनकर पहोंची आईएएस महिला अधिकारी बनवाया1रुपया का पर्चा

Top Banner

 

यूपी के फिरोजाबाद में सरकारी अस्पताल की हकीकत जानने एसडीएम सदर कृति राज मरीज बनकर पहुंचीं. महिला आईएएस अधिकारी ने घूंघट ओढ़कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई का औचक निरीक्षण किया.

*एसडीएम के साथ लाव लश्कर नहीं था*

अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने लाइन में लगकर एक रुपये की पर्ची कटवाई. पर्ची कटवाने के बाद नंबर आने पर डॉक्टर को दिखाने गईं.डॉक्टर ने मरीज समझकर अच्छे से बात नहीं की. उन्होंने खुद के आईएएस अधिकारी होने का हवाला दिया. मरीज की शक्ल में एसडीए के आने पर शिकायतकर्ताओं की लाइन लग गयी. मरीजों के साथ आए तीमारदार अस्पताल की पोल खोलने लगे. एसडीएम सदर कृति राज अस्पताल का निरीक्षण करने निकल गयीं. निरीक्षण के क्रम में गंदगी देख स्वास्थ्य कर्मियों को लताड़ लगायी. उन्होंने दवाइयों का स्टॉक भी चेक किया. 50 फीसद दवाई एक्सपायरी डेट की मिली. औचक निरीक्षण के बाद आईएएस कृति राज ने बताया कि अस्पताल में खामियां मिली हैं.

*खामियों को नोट कर लिया गया है*

उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन की चेतावनी दी. एसडीएम कृति राज ने बताया कि अस्पताल के खिलाफ मरीजों की लगातार शिकायत मिल रही थी. शिकायत का संज्ञान लेते हुए औचक निरीक्षण किया गया. मरीजों का कहना था कि कुत्ता काटने के इंजेक्शन नहीं लगाए जाते हैं. आज निरीक्षण के क्रम में अव्यवस्था की पोल खुल गयी. स्वास्थ्य कर्मियों में भी सेवा भाव की कमी पायी गयी.

14:04