Wednesday, October 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

यातायात द्वारा दी गई नियमो की जानकारी

Top Banner

प्रतापगढ़
यातायात माह के परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल नेतृत्व में व पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय श्री विद्यासागर मिश्र के कुशल निर्देशन में आज हाईवे के किनारे स्थित गांव में जाकर आम जनमानस को यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट,हैंडव्हील वितरित कर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा रोड एक्सीडेंट होने पर घायल व्यक्ति को तुरंत एंबुलेंस या किसी अन्य वाहन से अस्पताल पहुंचाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही शासन द्वारा निर्गत गुड सेमीटेरियन (नेक इंसान) के बारे में भी बताया गया तथा दो पहिया वाहन चलाते हुए बिना हेलमेट,तीन सवारी,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट ना धारण करने वालों वाहनों की भी सघन चेकिंग की गई यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 245 वाहनों का “ई चालान” किया गया इस मौके पर प्रभारी यातायात जनपद प्रतापगढ़ श्री ब्रह्मा शंकर दुबे, उपनिरीक्षक यातायात श्री संतोष कुमार शुक्ला,मुख्य आरक्षी टीपी प्रदीप सिंह,मुख्य आरक्षी टीपी सरताज खान व होमगार्ड/पीआरडी के कर्मचारी गण मौजूद रहे l