Thursday, December 26, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

समाज के प्रेरणादायी परिवार

Top Banner

प्रतापगढ़

समाज के बीच लगातार बने रहने वाला कमला मैडम और धीरेन्द्र प्रताप यादव का परिवार स्वाजातीय बंधुओ के लिए एक प्रेरणादायी परिवार है, सामाजिकता को मजबूत बनाने के लिए लगातार समाज के बीच उम्र के इस पड़ाव पर व्यस्त जीवनशैली के बावजूद उपस्थित रहने वाला कमला मैडम का परिवार उच्च शिक्षित परिवार है बहु शिक्षिका, पति धीरेन्द्र प्रताप यादव एसबीआई के ब्रान्च मैनेजर, बिटिया एअर होस्टेस सुपरवाइजर जैसे सम्मानित पद पर कार्यरत है, समाज के कार्यक्रम हो या फिर समाज के किसी परिवार मे शादी-ब्याह, इस परिवार तक सूचना पहुंच गयी तो कमला मैडम, धीरेन्द्र प्रताप यादव की उपस्थिति रहती है, सबसे खास बात यह है कि यह परिवार समाज के युवा पीढ़ी के बीच काफी लोकप्रिय है युवा पीढ़ी के बीच इस परिवार का बहुत सम्मान है, कमला मैडम का परिवार समाज के रचनात्मक कार्य पर जोर देने की विस्तारपूर्वक चर्चा के साथ युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करते रहता है, मौका था समाज के युवा व्यक्तित्व आर. पी. यादव की भतीजी के विवाह समारोह का कमला मैडम परिवार के साथ उपस्थित थी, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और बिहार मे यादव रेजिमेंट की मांग को लेकर आन्दोलन का हिस्सा बन चुके संदीप यादव, यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव, शिक्षक विकास यादव, समाजसेवी प्रमोद यादव,समाजसेवी गुल्लुर यादव, सहित समाज के सम्मानित लोगो की उपस्थिति सराहनीय रही, बिटिया को वैवाहिक जीवन की शुभकामना के पश्चात समाज के रचनात्मक कार्य पर चर्चा के बीच देर रात तक कमला मैडम परिवार उपस्थित रहा, धीरेन्द्र प्रताप यादव की सरलता के तो युवा वर्ग कायल है, हर शब्द समाज के उत्थान के लिए था, सामाजिक अस्तित्व को बरकरार रखने की सीख दी और कुछ हास्य-व्यंग्य थे, अपनापन और आत्मीयता का लाजवाब संगम था, इन सब के बीच आर. पी आयल मील परिवार की व्यवस्था और मेहमाननवाजी काबिलेतारीफ रही चौधरी परिवार और उनके शुभ चिंतक, साथी खासतौर पर आशीष यादव (पंकज) लगातार मेहमानो के सम्मान मे डटे थे शादी-ब्याह के माहौल के बीच समाज के उत्थान की चिन्ता और चर्चा ही समाज के समाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक विकास के मार्ग को प्रशस्त करने का आसान तरीका बन सकती है ! कमला मैडम परिवार , संदीप यादव टीम , यदुवंशी महासभा ने इस प्रशंसनीय आवभगत के लिए आर पी यादव परिवार का आभार व्यक्त किया !

 

रिपोटर – सुरेश यादव