Saturday, October 26, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Inspired by the Blood Donation Institute and the Superintendent of Police Pratapgarh, the youth donated blood voluntarily

Top Banner

रक्तदान संस्थान एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से प्रेरित होकर युवक ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

*दिनेश सिंह की सूचना पर मरीज को प्रदान कराया प्लेटलेट

एसवीएम कॉलेज के डॉ. प्रकाश सिंह की सूचना पर रुमा हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को प्रदान कराया रक्त

रक्तदाता अनिल प्रजापति की सूचना पर महिला अस्पताल में भर्ती मरीज को प्रदान करवाया प्लेटलेट

रक्तदान संस्थान की सूचना पर सीएमएस डॉ. शैलेंद्र कुशवाहा ने दिया दो अलग-अलग मरीजों को प्लेटलेट

रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में सरस्वती विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज लालगंज अझारा प्रतापगढ़ के डॉ प्रकाश सिंह की सूचना पर रुमा हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज साधना सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रायपुर तियायी, रानीगंज कैथौला प्रतापगढ़ इनका हीमोग्लोबिन अत्यधिक कम होने के कारण रक्तदाता के अभाव में एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध कराया गया।परिजनों ने पुलिस अधीक्षक एवंरक्तदान संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसी क्रम में संस्थान के रक्तदाता अनिल प्रजापति की सूचना पर जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज नीलम देवी उम्र 29 वर्ष निवासी जेल रोड अचलपुर प्रतापगढ़, जिनकी डिलीवरी होनी है, प्लेटलेट अत्यधिक कम होने के कारण सूचना मिलने पर तत्काल चार यूनिट प्लेटलेट जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुशवाहा से अनुरोध कर प्रदान करवाया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में संस्थान के सहयोगी दिनेश सिंह की सूचना पर स्टार हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती डेंगू मरीज मो. उमर उम्र 46 वर्ष, निवासी बेगम वार्ड सदर प्रतापगढ़ को रक्तदाता के अभाव में चार यूनिट प्लेटलेट मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से अनुरोध कर उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में रक्तदान संस्थान एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात रवि शंकर पांडेय द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य से प्रेरित होकर संस्थान में नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाता मो. उमैर उम्र 25 वर्ष निवासी बेगम वार्ड प्रतापगढ़ द्वारा आज तीसरी बार स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। रक्तदान के उपरांत रक्तदाता को संस्थान का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष ने कहा कि आप जैसे रक्तदाताओं के सहयोग से ही जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त प्रदान करवा कर उनका जीवन बचाने का सौभाग्य संस्थान परिवार को प्राप्त होता है। हम आपके द्वारा किए गए इस रक्तदान के माध्यम से मरीजों को नवजीवन प्रदान करने का प्रयास करते हैं, जिसके लिए हम आपका हृदय तल से आभार व्यक्त करते हैं। आज के इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुशवाहा, रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय, एसपी ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी रवि शंकर पांडेय, दिनेश सिंह, पवन नंदन भट्ट, प्रकाश सिंह, संदीप मिश्रा, शिवम कुमार, आशिक अली, अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।