Laughter Challenge Atthhas Kavi Sammelan will be held on 16th March at Maa Belha Devi Ghat, the poet who steals the show with pure humour will be awarded a silver crown
16 मार्च को मां बेल्हा देवी घाट पर होगा “लाफ्टर चैलेंज अट्टहास कवि सम्मेलन”
विशुद्ध हास्य से महफ़िल लूटने वाले कवि को मिलेगा चांदी का मृकुट ईनाम
प्रतापगढ़
1 जनवरी, साहित्यिक संस्था ‘अक्षर ज्योति’ के बैनर तले आगामी 16 मार्च को रात्रि 8:00 बजे से सई तीरे मां बेल्हा देवी घाट पर एक प्रतियोगी हास्य कवि सम्मेलन के रुप में “लाफ्टर चैलेंज अट्टहास कवि सम्मेलन” आयोजित होगा। इस कवि सम्मेलन की खास बात यह है कि कार्यक्रम में शामिल जो कवि अपने विशुद्ध व मर्यादित हास्य रचनाओं से सर्वाधिक महफ़िल लूटेगा उपस्थित श्रोताओं से वोटिंग के जरिए सर्वश्रेष्ठ घोषित उस कवि को चांदी का मृकुट पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। कवि सम्मेलन के प्रमुख आयोजक कवि शीतला सुजान ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में देश विदेश के मंचों पर तथा कई टीवी चैनलों पर लाफ्टर चैलन विजेता रहे हास्य के धुरंधर कवि प्रयागराज के राधेश्याम भारती, हास्य के परमाणु बम डंडा बनारसी, हास्य के तोप कहे जाने वाले हास्य कवि नरकंकाल, बनारसी मस्ती में उत्पन्न हुए हास्य रसावतार नागेश शांडिल्य इनके साथ ही अपने बेलौस व प्यारे अंदाज के लिए जानी जाने वाली राजस्थान के नीमच से चर्चित हास्य कवयित्री (वाह भाई वाह फेम) डॉ प्रेरणा ठाकरे इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। तथा सोनी टीवी पर आने वाले कार्यक्रम ‘वाह भाई वाह’ में आठ बार प्रतिभाग कर चुकीं गाजियाबाद की हास्य कवयित्री दीपाली जैन जिया इस कवि सम्मेलन का संचालन करेंगी। इनके अलावा जनपद के कवियों में निर्झर प्रतापगढ़ी, डॉ राजेन्द्र राज कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक शीतला सुजान व ई. चंद्रकांत त्रिपाठी मंच पर काव्यपाठ करेंगे।