Friday, November 22, 2024
जौनपुर

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स

Top Banner

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स पूर्णरूपेण दक्षता प्राप्त कर लें, ताकि मतदान कार्मिकों को भली-भांति प्रशिक्षण प्रदान कर सकें।

 उन्होंने कहा कि निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में मास्टर ट्रेनर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मतदान प्रकिया से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यकता है कि सभी मतदान कार्मिक को मतदान प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी हो, जिसके लिए आवश्यक है कि सभी मास्टर ट्रेनर्स भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए, पूर्णरूपेण दक्षता प्राप्त कर लें ताकि आप सभी लोग मतदान कार्मिकों को भली-भांति प्रशिक्षण प्रदान कर सकें जिससे मतदान के दौरान को व्यवधान उत्पन्न न हो। परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी  ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 128 मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिनमे 89  ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण लिया तथा 03 अनुपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित सभी को परियोजना निदेशक द्वारा विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
            प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी वीके यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, डीपीआरओ नत्थूलाल गंगवार, मास्टर ट्रेनर्स सहित अन्य उपस्थित रहे।