Thursday, April 24, 2025
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Monthly meeting of Arogya Bharti branch Pratapgarh, Hanuman Jayanti and birthday celebration of Sir Doctor Samuel Hahnemann, father of homeopathy medicine, concluded

Top Banner

आरोग्य भारती शाखा प्रतापगढ़ की मासिक बैठक ,हनुमान जन्मोत्सव व होम्योपैथी चिकित्सा के जनक सर डॉक्टर सैमुअल हैनिमैन का जन्मदिवस समारोह सम्पन्न

प्रतापगढ़।आरोग्य भारती शाखा प्रतापगढ़ की बैठक 12अप्रैल दिन शनिवार को होम्योपैथी चिकित्सका डॉ सिमरन कौशल के शक्तिनगर स्थित आवास पर दिन में 3 बजे आहूत की गई बैठक के आरम्भ में कलियुग के साक्षात देवता चिरंजीवी भगवान हनुमान जी का तथा होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन का जन्मदिवस मनाया गया जहां आज देश भर में हनुमान जयंती की धूम रही लोगों ने जगह जगह सुंदरकांड हनुमान चालीसा हवन पूजन प्रसाद वितरणकिया व पौशालाएं चलाई इसी क्रम में शाखा के पदाधिकारियों ने बैठक से पहले हनुमान चालीसा पाठ किया और हवन पूजन कर आपस में प्रसाद वितरित किया शाखा की उपाध्यक्ष डॉ सिमरन कौशल के शक्तिनगर पूरे ईश्वरनाथ स्थित आवास पर आयोजित बैठक में वक्तव्य देते हुए शाखा के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ रंगनाथ शुक्ल ने कहा कि आरोग्य भारती काशी प्रान्त शाखा के प्रमुख आयामों के साथ ही जो इस तरह के समसामयिक कार्यक्रम या सामाजिक सरोकारों से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं उनका भी आयोजन करके समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करती है शाखा अध्यक्ष डॉ सुधांशु उपाध्याय ने बताया कि आरोग्य भारती शाखा की मासिक बैठकों के अलावा संगठन जिन चौबीस आयामों पर वर्ष भर कार्य करता है उनमें से एक प्रमुख आयाम 21जून योग दिवस का आयोजन सान्निकट है इस आयोजन पर सबकी निगाह रहती है अतः इसे आयोजित करने के लिए अभी से तैयारी शुरू करनी होगी संरक्षक डॉ एस के शर्मा ने कहा कि मई माह के दूसरे शनिवार को शाखा की मासिक बैठक में योग प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा उपाध्यक्ष अमित शुक्ल ने पिछली बैठक का कार्यवृत्त पढ़कर सुनाया और आसन्न आयामों के आयोजन की प्रगति की समीक्षा की आज की बैठक में तीन नए सदस्यों द्वारा शाखा की सदस्यता के लिए प्रस्ताव आया जिसपर अगली बैठक में विचार कर उन्हें शाखा की सदस्यता प्रदान की जाएगी डॉ राजेश्वर प्रीतम उपाध्याय ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की।

03:22