Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

मातृशक्ति ने मंगलगीत के साथ श्री राम लला का किया स्वागत

Top Banner

मान्धाता

ग्राम सभा बरिस्ता की वरिष्ठ समाजसेविका और सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती चन्द्र प्रभा सिंह के अगुवाई मे नारी शक्ति ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महा अभियान के अंतर्गत बरिस्ता ग्राम सभा के बरियारपुर में स्थित प्राचीन पीपल के वृक्ष पर मातृशक्तियो द्वारा भगवान श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के अवसर पर आज संकीर्तन,भजन एवं महाप्रसाद भंडारे का आयोजन सफल हुआ जिसमें चंद्रप्रभा सिंह पूर्व प्रधान राजेश सिंह के माता जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, उन्होंने कहा कि यह अवसर 500 वर्षों से राम भक्तों के बलिदानो के पश्चात आज हम सभी इस अवसर के साक्षी बन रहे हैं हम सब का परम सौभाग्य है कि भगवान श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान के अंतर्गत आज कीर्तन भजन करने का अवसर मिला है हम सभी भक्तों का जीवन आज धन्य हो गया है आज का जो दिन है यह ऐतिहासिक दिन ह, इसी के साथ आज हम अपने घरों में शाम को दीपक जलाएंगे और उत्सव मनाएंगे/
उक्त कार्यक्रम में राखी सिंह सुधा शिवानी कमला देवी, दिशा अंजू सिंह ,रिंकी , सहित सैकड़ों मातृ शक्ति उपस्थित रही / पूर्व प्रधान राजेश सिंह ने कहा कि ग्राम सभा बरिस्ता पूरी तरह से राम मय है और लोग मन्दिर, पीपल वृक्ष के साथ साथ घर, खेत और बाग बगीचे मे दीप जलाकर कर प्रभु श्री राम का वंदन कर रहे है |