Sunday, December 22, 2024
अपराधजौनपुर

होली में डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो बनाने पर चले लाठी-डंडे, नौ लोग घायल और एक की हुई मौत

Top Banner

रामपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को होली में डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें नौ लोग घायल हो गए। साथ ही इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

रामपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को होली में डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें नौ लोग घायल हो गए। साथ ही इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, मई गांव के पटेल बस्ती में सोमवार की दोपहर होली पर नंदलाल पक्ष के लोग अपनी बगल के 50 मीटर दूर स्थित धर्मराज पक्ष के यहां बज रहे डीजे पर नाचने गए। उसी समय दोनों पक्ष में नाचने के दौरान एक पक्ष वीडियो बनाने लगा। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। नंदलाल पक्ष के लोग मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी बस्ती में चले आए। थोड़ी देर में दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडा लेकर बस्ती में आ धमके और मारपीट करने लगे। 
मारपीट में सुशीला देवी (40) पत्नी नंदकिशोर, गजराज (35) पुत्र हंसराज, सुखराज (38) पुत्र हंसराज, मंजू देवी (50) पत्नी नंदलाल उर्फ नंदू, किशोर (40) पुत्र नंदकिशोर, मुकेश पुत्र नंदलाल, मीना पत्नी सुखराज, शीला (32) पत्नी गजराज समेत नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर मय फोर्स पहुंचे रामपुर थाना अध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने सभी घायलों को एक-एक कर अपने ही गाड़ी से रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया। डॉक्टर ने सभी का इलाज करने के बाद गंभीर घायल गजराज, शीला, नंदलाल, नंदकिशोर, सुखराज को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया, जहां पर इलाज के दौरान नंदकिशोर पटेल की मौत हो गयी।
fight between two parties over dancing on DJ at Holi in Jaunpur

जबकि उनके बड़े भाई नंदलाल पटेल की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मौत की समाचार मिलते ही देर शाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, मड़ियाहूं उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह, नायब तहसीलदार संदीप कुमार सिंह समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार पुरानी जमीनी विवाद बताया। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।