होली में डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो बनाने पर चले लाठी-डंडे, नौ लोग घायल और एक की हुई मौत
रामपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को होली में डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें नौ लोग घायल हो गए। साथ ही इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रामपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को होली में डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें नौ लोग घायल हो गए। साथ ही इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जबकि उनके बड़े भाई नंदलाल पटेल की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मौत की समाचार मिलते ही देर शाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, मड़ियाहूं उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह, नायब तहसीलदार संदीप कुमार सिंह समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार पुरानी जमीनी विवाद बताया। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।