माता पिता, डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल और चिरमिरी शहर का नाम रौशन किया शिवांगी कर ने, पिता गोपाल कर ने बेटी के सफलता को देख खुद को बताया खुशकिस्मत
एम.सी.बी. (मनीराम सोनी) चिरमिरी
समय बदल रहा है, और शिक्षा का स्तर भी और जो कि पहले से और भी ज़्यादा बेहतर होता नज़र आ रहा है, ऐसा हम इसलिए कह सकते हैं क्योंकि समय के साथ ही साथ समाज का रंग भी बदल रहा है और बच्चों को ले कर माता पिता की सोच भी, जहां हर माता-पिता की यह सर्वप्रथम इच्छा होती है अपने बच्चों के लिए कि ज़िंदगी में जिन तकलीफों का सामना कर वो वर्तमान समय में आज जहां खड़े हैं, माता पिता अपने बच्चों को उससे भी कई ज़्यादा उपर ऊंचाइयों को छूता देखना चाहते हैं, जिन बुलंदियों को माता पिता हासिल ना कर सके, वो अक्सर ऐसे सपने अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए देखते और संजोते हैं जिन सपनों में उनके बच्चे सफलताओं के आसमां में अपना नाम लिख दें, जिसके लिए माता पिता अपने बच्चों के शिक्षा को ले कर कोई समझौता नहीं करते ना ही कोई कमी करते हैं, और जब अभिभावकों को परिणामस्वरूप एक कीमती तोहफे की तरह उनके बच्चे अपने माता पिता के हाथों अपने कड़ी मेहनत संघर्ष और सफलता का प्रमाण सौंपते हैं, उससे बड़ी खुशी माता पिता के लिए शायद ही कुछ और होती होगी, जहां माता पिता का सर अपने बच्चों के कड़ी मेहनत और सफलता को देखते हुए गर्व से उंचा हो जाता होगा, कुछ इसी तरह जिला एमसीबी के नगर पालिक निगम चिरमिरी शहर में निवासरत गोपाल कर जिनकी बेटी शिवांगी कर जो कि वर्तमान में डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल बरतुंगा चिरमिरी से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, और कक्षा चौथी में शिवांगी कर ने सबसे ज्यादा नंबरों से टॉप करते हुए 100% अंक प्राप्त किए हैं, जिसके सफलता को देखते हुए शिवांगी कर के माता पिता खुशी में झूम उठे हैं और फूले नहीं समा रहे हैं, उन्होंने बताया कि शहर के जाने माने सबसे बेहतरीन स्कूल डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल जैसे अच्छे शिक्षा के संस्थान में वे अपनी बेटी का दाखिला कर उसके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की कोई कमी नहीं करते हैं, उसी तरह उनकी बच्ची भी माता पिता के संघर्षों को ध्यान में रख कर दिन रात कड़ी मेहनत करती है और जिसका प्रमाण उन्हें इस रेज़ल्ट के रूप में देखने को मिला है, उन्होंने बताया कि स्कूल के शिक्षकों ने भी इस पर ध्यान दिया है और इसकी सफलता के लिए सभी ने बच्ची की प्रशंसा की है और उज्जवल भविष्य की कामना भी की है, आस पास के लोगों के ज़ुबान पर शिवांगी के सफलता की कहानी को देखते हुए शिवांगी के माता पिता और परिवारजनों में हर्षोल्लास सा माहौल बन गया है।