Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

बवासीर की दवा बहुत सरल और सस्ता है

Top Banner

 

नारियल की जटा लीजिए। उसे माचिस से जला दीजिए। जलकर भस्म बन जाएगी। इस भस्म को शीशी में भर कर ऱख लीजिए।

डेढ़ कप छाछ या दही के साथ नारियल की जटा से बनी भस्म तीन ग्राम और चुना जो आप पान में खाते हैं। वह गेहू के दाने के बराबर लेकर दही में मिलाकर खाली पेट दिन में तीन बार सिर्फ एक ही दिन लेना है।

▪️ध्यान रहे दही या छाछ ताजी हो खट्टी न हो।

कैसी और कितनी ही पुरानी पाइल्स की बीमारी क्यों न हो, एक दिन में ही ठीक हो जाती है।

यह नुस्खा किसी भी प्रकार के रक्तस्राव को रोकने में कारगर है। महिलाओं के मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव या श्वेत प्रदर की बीमारी में भी कारगर है। हैजा, वमन या हिचकी रोग में यह भस्म एक घूँट पानी के साथ लेनी चाहिए।

▪️सुझाव है कि दवा लेने के एक घंटा पहले और एक घंटा बाद तक कुछ न खाएं तो चलेगा। अगर रोग ज्यादा जीर्ण हो और एक दिन दवा लेने से लाभ न हो तो दो या तीन दिन लेकर देखिए।

अपनी किसी भी प्रॉब्लम की जानकारी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए आप हमें अपनी प्रॉब्लम व्हाट्सएप से लिखकर भेज दीजिए! समय मिलते ही आपकी प्रॉब्लम का जवाब दिया जाएगा