Police clarification on the controversial notice outside the traffic office
Top Banner
यातायात कार्यालय के बाहर विवादित नोटिस पर पुलिस का स्पष्टीकरण
प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ यातायात कार्यालय के बाहर चस्पा किये गये विवादित कागज, जिसमें वकीलों और पत्रकारों के प्रवेश पर रोक की बात कही गई थी, को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने इसे पूरी तरह से गलत और शरारती तत्वों की साजिश बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतापगढ़ पुलिस की ऐसी कोई मंशा नहीं रही है और जैसे ही इस नोटिस की जानकारी मिली, इसे तुरंत हटवा दिया गया। डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है, जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें और शांति बनाए रखें।