Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

राजू निशा की प्रेम कहानी ख़त्म दोनो को मारकर पेड़ से लटकाया

Top Banner

अमरोहा: उत्तर प्रदेश की अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली इलाके के एक गांव में प्रेमी युगल के सब एक पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद प्रेमी राजू के घर वालों ने प्रेमिका निशा के घर वालों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
गांव सेदरा मिल्क में रविवार सुबह प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों के पेड़ से लटके होने की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी की तरह फैल गई. स्थानीय लोगों का हुजूम मौका-ए-वारदात पर पहुंच गयी. अमरोहा में डबल मर्डर की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ जनपद के आला अधिकारी भी पहुंचे. प्रेमी राजू की भाभी के मुताबिक निशा के पिता ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद युवका को अपहरण हुआ फिर राजू और निशाा की लाश मिली.
राजू और निशा की मौत के बाद से गांव वाले नाराज थे. गांव के लोग पुलिस को दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने नहीं दे रहे थे. पुलिस के अधिकारियों ने गांव वालों के साथ बातचीत की. किसी तरह मामला शांत कराया और राजू और निशा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
अमरोहा में ऑनर किलिंग के मामले में सैंदनगली थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने कहा कि इस मामले में हर पहलू से जांच की जा रीह है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.