Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Samajwadi Party MP Dr Shivpal Singh Patel met people in Rampur Khas and listened to their problems

Top Banner

प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी सांसद डॉक्टर शिवपाल सिंह पटेल रामपुर खास मे लोगों से मुलाकात की और लोगों की जन समस्याओं को सुना। इस दौरान कई जगह छोटे-छोटे कार्यक्रम लगे जिसमें सांसद डॉक्टर शिवपाल सिंह पटेल का लोगों ने स्वागत किया। उसके बाद पूरे पुनीत, आमी शंकरपुर, भंवरी, कुंभी आइमा, जरियारी, मटिया तिराहा किशनगढ़ में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी जन समस्याएं सुनी इस मौके पर संसद डॉक्टर शिवपाल सिंह पटेल ने कहा कि देश में बहुत सी जन समस्याएं हैं जिस पर ध्यान देना चाहिए परंतु या सरकार आज हमको सांप्रदायिक हिंसा में डाल रही है हम लोगों को तैयार रहना चाहिए कि यह कब इस तरह के कार्य करके भाजपा सरकार अपने आप को मजबूत करती है इन सभी चीजों से हम लोगों को दूर रहना चाहिए और देश के हित की बारे में सोचना चाहिए और उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय PDA पर जोर दिया जिससे हमें प्रतापगढ़ में समाजवादी के खाते में या सांसद सीट निकली और उन्होंने बताया कि PDAका मतलब पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक नहीं बल्कि समाजवादी विचारधारा है उन्होंने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा अगर पार्क बना हुआ है तो वह समाजवादी विचारधारा के छोटे लोहिया कहे जाने वाले जनेश्वर मिश्र के नाम पर बना हुआ है इस मौके पर सांसद उमेश प्रताप यादव अधिवक्ता सभा प्रदेश महासचिव, पी आर ओ जितेंद्र सिंह , रामाशंकर यादव, यशवंत यादव, देवता दिन यादव ,साहिल खान, शरद प्रसाद वर्मा ,देवराज यादव, सुरेश कुमार मौर्य, अनिल मिश्रा, कमलेश तिवारी, राजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।