Wednesday, December 11, 2024
प्रतापगढ़

समाजवादी पार्टी ने जिले के 17 ब्लाक अध्यक्ष के नाम पर लगाई मोहर

Top Banner

प्रतापगढ

समाजवादी पार्टी ने जिले मे 17 ब्लाक अध्यक्ष का नाम घोषित कर सूची जारी की है नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष की सूची जारी होनेकी खबर से उत्साहित सपा कार्यकर्ता और नेताओ द्वारा बधाई का सिलसिला शुरु हो गया है / समाजवादी पार्टी के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष गुलशन यादव द्वारा जारी सूची मे सदर ब्लाक से उदयराज सरोज, संडवा चंडिका ब्लाक से लालबहादुर पटेल , मंगरौरा ब्लाक से राजन कुमार यादव , राजन कुमार यादव यदुवंशी महासभा के जिला अध्यक्ष भी है, शिवगढ ब्लाक से मुकेश पाल, गौरा ब्लाक से सुरेश पटेल, बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लाक से जुनैद खान, पट्टी ब्लाक से मुकीम , आसपुर देवसरा ब्लाक से उमाशंकर यादव, लक्ष्मण पुर ब्लाक से अरविंद कुमार यादव, मानधाता ब्लाक से गिरीश मौर्य, रामपुर ब्लाक से जितेंद्र कुमार पटेल, सांगीपुर ब्लाक से श्रवण कुमार यादव, लालगंज ब्लाक से राजेश यादव, कालाकांकर ब्लाक से लल्लू लाल पाल, बाबागंज ब्लाक से वीरेंद्र यादव, बिहार ब्लाक से दिनेश चन्द्र बादल, और कुंडा ब्लाक से अखिलेश यादव को अध्यक्ष नामित किया है, इसके साथ साथ मायाराम यादव को राम पुर ब्लाक महासचिव और विनय यादव को मंगरौरा ब्लाक का महासचिव बनाया है / सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए विश्वनाथ गंज विधानसभा के युवा नेता राहुल सिंह ने कहा की समाजवादी पार्टी के इन सभी पदाधिकारीयो की टीम काफी उत्साहित और संघर्षशील है पार्टी के लिए लगातार मेहनत करने वाले लोग है आने वाले समय मे जिले मे सपा और अधिक मजबूत होगी और जनाधार बढेगा, राहुल सिंह ने सभी लोगो की नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है, इसी तरह से सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव, एडवोकेट के के यादव, विश्वनाथ गंज विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सत्यनारायण यादव, राजकुमार यादव, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रवीन्द्र यादव (शारदा ) , विश्वनाथ गंज विधानसभा के महासचिव प्रदीप यादव, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव पटेल( प्रधान ) , जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव (बबलू भईया) , युवा नेता संजय यादव, प्रेम यादव, सोनू यादव, अमित कुमार यादव, बरिस्ता विकास मंच से पत्रकार सुरेश महाराज, शिक्षक विकास यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।