Saturday, March 15, 2025
चर्चित समाचार

एसडीओ शाहब निलंबित विद्दुत उपभोक्ता की पिटाई के जुर्म में

Top Banner

 

*बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत पर गए उपभोक्ता से एसडीओ के द्वारा मारपीट के मामले में विभाग ने संज्ञान लेते हुए जांच में पाया गया की प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर एसडीओ मनीष कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव को निलंबित करने का आदेश मुख्य अभियंता सर्वेश खरे ने दिया है,*

*बिल सुधार कराने गया उपभोक्ता को एसडीओ थानागद्दी मनीष कुमार सिंह जौनपुर प्रथम डिविजन ने जमकर की पिटाई*

*बीच बचाव करते कर्मचारी और उपभोक्ता*

*सफेद और हरे जैकेट में एसडीओ साहब को क्या आया गुस्सा की बिजली कार्यालय गया उपभोक्ता की करने लगे लात घुसो से पिटाई*

*ए 0 सी0 हाइडिल विभाग ने वीडियो के आधार पर बिजली विभाग के एम0 डी0 से बात कर कार्यवाही करने की बात मानी है*

*वीडियो सोशल मिडिया में हो रहा है तेजी से वायरल*

*इस मामले में चौकी इंचार्ज थानागड्डी ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर आरोपी एसडीओ के विरुद्ध 323,504,506के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है*

22:56