Sunday, March 16, 2025
चर्चित समाचार

जिला में मेडिकल कॉलेज के लिए संभाग स्तरीय टीम द्वारा किया गया स्थल निरीक्षण

Top Banner

मन्नेद्रगढ़

संचालक चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के स्थल का चयन करने के लिए जिला सरगुजा अंबिकापुर से चार सदस्यीय टीम डॉ. रमणेश मूर्ति, अधिष्ठाता राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर जिला सरगुजा, डॉ. लखन लाल सिंह प्राध्यापक मेडिसीन विभाग, डॉ. परमानंद अग्रवाल सह प्राध्यापक एनाटॉमी, जगदीश प्रसाद सिंह प्रशासनीक अधिकारी का आगमन मनेद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में हुआ। संयुक्त टीम के द्वारा मनेंद्रगढ़ के तीन स्थनों का सर्वे किया गया। क्रमशः औद्योगिक क्षेत्र परसढ़ी, आमखेरवा एवं रीपा क्षेत्र का अवलोकन किया गया, किंतु स्थल का चयन अभी निर्धारित नहीं हो पाया है। अंबिकापुर से आने वाले टीम के द्वारा इसका रिपोर्ट बाद में दिया जाएगा।स्थल निरीक्षण के दौरान जिला से संभाग स्तरीय टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेमान खान, आरआई संदीप सिंह एवं संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारी उपस्थित थे।

16:43