कुछ हट के
*कुत्ते ने मालिक को बना दिया करोड़पति ..*
*..निकला था टहलाने* ……
*पालतू कुत्ता खोज लाया 2000 साल पुराना खजाना*
ब्रिटेन में एक कुत्ते को टहलाते समय एक 12 साल के लड़के को 2,000 साल पुराना दुर्लभ सोने का कंगन मिला है. ससेक्स इलाके में अपने कुत्ते को टहलाते समय 12 वर्ष के रोवन ब्रैनन को एक अद्भुत खजाना मिल गया. जो चीज उसकी मां को केवल कचरा लग रही थी, वह वास्तव में पहली शताब्दी ईस्वी पूर्व का 2,000 साल पुराना सोने का कंगन निकला.
ब्रिटेन में एक कुत्ते को टहलाते समय एक 12 साल के लड़के को 2,000 साल पुराना दुर्लभ सोने का कंगन मिला है. ससेक्स इलाके में अपने कुत्ते को टहलाते समय 12 वर्ष के रोवन ब्रैनन को एक अद्भुत खजाना मिल गया. जो चीज उसकी मां को केवल कचरा लग रही थी, वह वास्तव में पहली शताब्दी ईस्वी पूर्व का 2,000 साल पुराना सोने का कंगन निकला. रोवन की मां ने मीडिया को बताया, कि ‘रोवन को हमेशा हर तरह की चीजें ढूंढने का शौक रहा है. वह बहुत साहसी है और हमेशा जमीन से चीजें उठाता रहता है. मैं हमेशा कहती रहती हूं ‘इसे नीचे रखो- यह गंदा है.’
‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब लड़के ने कंगन उठाया तो उस पर गंदगी जमी हुई थी, लेकिन लड़का उसे पकड़े हुए था और उसे पूरा विश्वास था कि यह असली सोना हो सकता है. 12 साल के रोवन ने मीडिया को बताया कि ‘यह मेरे लिए सामान्य बात थी क्योंकि मैं बहुत सी चीजें उठा लेता हूं जो शायद मुझे नहीं उठानी चाहिए.’ असली सोने की पहचान कैसे करें, इस रहस्य को सुलझाने के लिए रोवन ने इसे घर ले जाकर शोध किया. ऑनलाइन चेकलिस्ट में वह चीज सारी चीजों पर खरी उतरी. लेकिन उनकी खोज का असली महत्व उन्हें तब तक समझ नहीं आया जब तक कि एक हेयर ड्रेसर मुलाकात नहीं हुई.
उस हेयरड्रेसर ने मेटल डिटेक्टिंग ट्रिप का जिक्र किया, जिससे रोवन को उन्हें वह अनोखी चीज दिखाने का मौका मिला, जो उसने ढूंढी थी. उस चीज से प्रभावित होकर हेयरड्रेसर ने उसकी तस्वीर ली और अपने मेटल-डिटेक्टिंग ग्रुप के लीडर से संपर्क किया. ग्रुप लीडर ने उसकी संभावित पुरातनता को पहचानते हुए उन्हें एक ब्रिटिश फाइंड्स ऑफिसर से संपर्क करने की सलाह दी. रोवन ने इसके लिए उत्साह से भरकर महीनों लंबा इंतजार किया. आखिरकार, खबर आई कि उसकी खोज को उसके पुराने होने और उसमें मौजूद कीमती धातु के कारण राष्ट्रीय ‘खजाना’ माना गया है. जो अनमोल है.