Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

ग्राम सभा बरिस्ता मे ड्रोन से खाद का छिड़काव

Top Banner

मानधाता

आज इफको की टीम ने ड्रोन से ग्राम सभा बरिस्ता मे नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का छिड़काव किया, ग्राम सभा बरिस्ता मे रोजगारपरक खेती के जनक कहे जाने वाले युवा समाजसेवी कमलेश सिंह (लंबरदार) ने बताया कि आने वाला समय टैक्नोलॉजी का है इससे पैसे और समय दोनो की बचत होगी और दानेदार खाद छीटने की अपेक्षा छिड़काव ज्यादा असरकारक है/ इफको के अधिकारी की टीम गांव गांव जाकर इस टैक्नोलॉजी का प्रचार करने के साथ-साथ किसान भाईयो को इससे होने वाले फायदे भी बता रही है, किसान वर्ग ड्रोन छिड़काव को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहा है इससे साफ जाहिर है कि आने वाले समय मे ड्रोन छिड़काव किसान के बीच तेजी से लोकप्रिय होगा ।