Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

Successfully organised at Regalia Eden Dwarka Sector 7

Top Banner

रेगलिया ईडेन द्वारका सेक्टर 7 में सफलतापूर्वक आयोजन

प्रतापगढ़

द गोल्डन रोज इवेंट, 22 सितंबर 2024 का आयोजन दिल्ली के पालम मे स्थित रेगलिया ईडेन द्वारका सेक्टर 7 में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस इवेंट में मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुहासी धामी सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर शामिल हुईं। लिलिमा जी ने शो में आए हुए सभी लोगो के फोटो क्लिक करवाते हुए उनको अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इसी इवेंट में डांसिंग मोल्डिंग और लाइव सेमिनार का आयोजन हुआ इवेंट में आए हुए सभी लोगों ने खूब मौज मस्ती ओर डांस किया सभी लोगों ने इवेंट की काफी प्रशंसा कीओर लिलिमा जी को भविष्य में इसी प्रकार तरक्की करने के लिए शुभकामनाएं दी।