Friday, March 14, 2025
चर्चित समाचारजौनपुर

तेजीबाजार मछलीशहर की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़े, कई अपराधी

Top Banner

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), श्री शैलेन्द्र सिंह तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, श्री गिरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थाना मछलीशहर व थाना तेजीबाजार की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 21.03.2024 को शाम में वारी नहर पुलिया ग्राम रामपुर थानाक्षेत्र मछलीशहर के पास चेकिंग की जा रही थी कि दो बदमाश एक मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिये,जिसे पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बदमाशों द्वारा भागते हुए पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिससे गोली अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी तथा व चोटिल हो गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है । घायल अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अपना नाम राजेश कुमार पुत्र चौथीराम निवासी बरइया थाना सिगरामऊ जिला जौनपुर बताया। घायल अभियुक्त को जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। मौके से अभियुक्त के पास से 01 तमन्चा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक होण्डा साइन मोटर साइकिल बिना नम्बर रंग काला बरामद की गयी। नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. राजेश कुमार पुत्र चौथीराम निवासी बरइया थाना सिगरामऊ जिला जौनपुर।
*आपराधिक इतिहास*-
1. मु0अ0सं0 27/2021 धारा 307, 399, 402, 411, 414, 419, 420, 467, 468 ipc थाना बक्सा, जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 337/22 धारा 380, 411, 457 IPC थाना बक्सा जनपद जौनपुर ।
3. मु0अ0सं0 287/23 धारा 394, 411 IPC थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
4. मु0अ0सं0 296/23 धारा 307, 411, 467 IPC 3/25/27 Arms Act थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
5. मु0अ0सं0 15/2015 धारा 399, 402 IPC थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर ।
6. मु0अ0सं0 16/2021 धारा 3/25 Arms Act थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
7. मु0अ0सं0 10/2021 धारा 399, 402 IPC थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
8. मु0अ0सं0 29/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
9. मु0अ0सं0 46/2020 धारा 379, 411, 414, 419, 420 IPC थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
10. मु0अ0सं0 56/2022 धारा 411, 413, 465 IPC थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
11. मु0अ0सं0 57/2022 धारा 8/20 NDPS Act थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
12. मु0अ0सं0 65/2020 धारा 4/25 Arms Act थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
13. मु0अ0सं0 86/2020 धारा 356, 411 IPC थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
14. मु0अ0सं0 87/2020 धारा 356, 411 IPC थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
15. मु0अ0सं0 133/2019 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 तमन्चा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक होण्डा साइन मोटर साइकिल बिना नम्बर रंग काला

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर अशेषनाथ सिंह थाना मछलीशहर मय टीम।
2. प्रभारी निरीक्षक तेजी बाजार श्री उदय प्रताप थाना तेजीबाजार जौनपुर मय टीम।

02:10