Saturday, March 15, 2025
चर्चित समाचार

रोशनलाल के सेवा कार्यों की महक से बढ़ रहा क्लब का गौरव:- डॉ. तृप्ता कौर जुनेजा

Top Banner

अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजे गए समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य

प्रतापगढ़
एलायंस क्लब इंटरनेशनल की इंटरनेशनल सम्मेलन विजय इंटरकांटिनेंटल होटल कानपुर में इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ0 तृप्ता कौर जुनेजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इंटरनेशनल सम्मेलन में देश एवं विदेश से आए हुए क्लब के पदाधिकारीयो ने सहभागिता की एवं वर्षभर किए गए सेवा कार्यों के लिए अवार्ड दिए गए। इसी क्रम में जिले, प्रदेश एवं देश के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले जिले के समाजसेवी व एलायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड देकर इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ0 तृप्ता कौर जुनेजा एवं पूर्व प्रेसिडेंट भूपेन्द चाहवाला एवं के0जी0 अग्रवाल ने सम्मानित करते हुए कहा कि रोशनलाल उमरवैश्य ने अपने सेवा कार्यों से प्रदेश, देश एंव विदेश में भी मुकाम हासिल किया है। रोशनलाल उमरवैश्य के द्वारा किए जा रहे बहुआयामी सेवा कार्यों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। आज अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड देकर मुझे रोशनलाल उमरवैश्य पर गर्व हो रहा है मैं आशा करता हूं कि ऐसे ही आगे भी क्लब का नाम इंटरनेशनल स्तर पर ऊंचाइयों पर पहुंचाते रहेंगे।
क्लब के पूर्व प्रेसिडेंट भूपेंद्र चाहवाला एवं के0जी0 अग्रवाल जी ने रोशनलाल उमरवैश्य के द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। इंटरनेशनल अवार्ड से जिले का नाम रोशन करने वाले समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां देने का ताता लगा रहा। बधाई देने वालों में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य रत्न, राजीव कुमार आर्य, विनय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, शाहिदा खान, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, संजय खंडेलवाल, रवि अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, आनंद मोहन ओझा, मानसिंह, गुलाबचंद, मदनलाल, शोभनाथ, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, अर्चना खंडेलवाल, पूनम गुप्ता, सुधा अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल, रेखा उमरवैश्य, आदर्श कुमार, विवेक कुमार आदि सैकड़ो लोगों ने बधाइयां दी।

14:13