Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है इस सस्ते पत्ते की चटनी

Top Banner

ब्‍लड शुगर लेवल करता है कम
जी हां, अगर आप डायबिटीज टाइप टू के पेशेंट हैं या आपका शुगर लेवल बढ़ता रहता है तो आपको धनिया की चटनी को डाइट में शामिल करना चाहिए. दरअसल, धनिया में कई ऐसे एन्‍जाइम हैं, जो शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने का काम करते हैं.

इम्‍यूनिटी करे बूस्‍ट
धनिया पत्‍ते में कई ऐसे एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं जो फ्री रेडिकल्‍स के नुकसान को कम कर सेल्‍युलर डैमेज को रोकने में मदद करता है. इस तरह यह इम्‍यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकता है. इसमें एंटी-कैंसर और एंटीइंफ्लेमेट्री गुण भी होते हैं.

हार्ट रखे हेल्‍दी
यह बैड कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्‍ट्रॉल को बढ़ाने में मदद कर सकता है, जिससे हार्ट को काम करने में परेशानी नहीं होती और आप हार्ट अटैक, हार्ट स्‍ट्रोक जैसी गंभीर समस्‍याओं से बच सकते हैं.

ब्रेन में सूजन को रोके
धनिया में एंटी इंफ्लामेट्री गुण होते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट ब्रेन में किसी तरह के सूजन को कम कर सकता है, मेमोरी को बढा सकता है, एंजायटी के लक्षण को कम करता है और पार्किंसन, अल्‍जाइमर की परेशानी से बचा सकता है.

आंत और पेट को रखे हेल्‍दी
धनिया पेट में किसी तरह की परेशानी को दूर रखने में मदद कर सकता है. यह पेट में बनने वाले गैस को दूर रखता है, आइबीएस की परेशानी से बचाता है और भूख बढ़ाने का काम करता है.

एजिंग प्रॉसेस को करे स्‍लो
अगर आप रेग्‍युलर धनिया को डाइट में शामिल करें तो इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट गुण स्किन पर एजिंग के लक्षण को स्‍लो कर देता है, जिससे झुर्रियां, झाइयां आदि कम नजर आती हैं. यह स्किन रैश को भी दूर रख सकता है.