Saturday, March 15, 2025
चर्चित समाचार

असलहे के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

Top Banner

*जौनपुर।* जिले के थाना लाइनबाजार पुलिस ने दो बदमाषों को चोरी के आरोप गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो कट्टा 315 बोर, दो कारतूस व खोखा, एक जोडी सफेद धातु का पुराना इस्तेमाली पायल, 3850 रु0 नगद व एक मोटर साईकिल बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चैबे थाना लाइनबाजार सहयोगियों के साथ भ्रमण शील थे कि मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो शातिर चोर एक नीले रंग के बजाज सी0टी0 100 मोटर साइकिल से जफराबाद की तरफ से आ रहे हैं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वन विभाग के लकड़ी के गोदाम के सामने टीडी लाँ कालेज पीली कोठी के पास बिती रात्रि दबिश दी बदमाश अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर किया पुलिस बल द्वारा फिल्डक्राफ्ट का प्रयोग करते हुए बृजेश गौतम पुत्र फूलचन्द निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर व अशोक कुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी चितौड़ी थाना तेजी बाजार जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो कट्टा कारतूस पुराना इस्तेमाली पायल 3850 रु0 नगद, एक मोटर साईकिल बजाज सी0टी0 100 बरामद हुआ।

13:24