Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

Under the leadership of District Congress Committee President Dr. Neeraj Tripathi, Congress members today submitted a memorandum to the District Magistrate regarding naming the local district sports stadium as “Muniswardatt Sports Stadium” on the birthday of Pandit Munishwardatt Upadhyay.

Top Banner

प्रतापगढ़

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने आज पं. मुनीश्वरदत्त उपाध्याय के जन्मदिवस पर स्थानीय जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम “मुनीश्वरदत्त स्पोर्ट्स स्टेडियम” किये जाने संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा।इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के लक्ष्मणपुर में जन्मे,1952 व 1957 में जनपद के प्रथम व द्वितीय बार सांसद रहे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जनपद में दो दर्जन शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करने वाले, उ.प्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे, संविधान सभा के सदस्य पं. मुनीश्वरदत्त उपाध्याय का जनपद के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है डॉ त्रिपाठी ने आम जनमानस की भावना के अनुरूप उनकी स्मृति को ताजा रखने के लिए उनके नाम पर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलकर “मुनीश्वरदत्त स्पोर्ट्स स्टेडियम” रखे जाने की मांग की है।आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय “इंदिरा भवन” पर पं. मुनीश्वरदत्त उपाध्याय का जन्मदिन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें शृद्धाञ्जलि अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.वी.के.सिंह, सेवादल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, इंद्रानंद तिवारी, महेन्द्र प्रताप सिंह, मो.असलम,नागेन्द्र पाण्डेय, शुभम मिश्रा, शहजाद सलमानी,सुरेश मिश्र, मोनू मिश्र, सुरेश कुमार,राधे श्याम दूबे, सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे!