Vishwa Hindu Parishad is committed to protecting and restoring life values - Richa Singh
प्रतापगढ़
मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी प्रतापगढ़ विभाग की संयोजिका ऋचा सिंह ने पूर्वी सहोदरपुर में आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद का गठन समस्त ईश्वरीय शक्तियों के साथ हुआ ।जिसका उद्देश्य है कि हिंदू समाज में व्याप्त अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन करना ।हिंदू समाज को एकजुट , मजबूत करना। हिंदू धर्म की सेवा और सुरक्षा करना साथ ही गौ हत्या और धर्मांतरण को रोकना। विश्व हिंदू परिषद जीवन मूल्यों की रक्षा और पुनर्स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है ।जब भी देश में विरोधी ताकतें हावी होंगी तो विहिप द्वारा उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा ।इस तरह की विचार गोष्ठी जगह -जगह किया जाना चाहिए जिससे की भावी पीढ़ी अपने समाज के बारे में अपनी समझ को विकसित कर सके। गलत सही में पहचान कर सके ।इस अवसर पर सुमन सिंह रेखा निषाद रितु प्रजापति ,बबीता गौड़, शीतल सिंह पूजा मौर्य नेहा स्वाति सिंह श्रेया सिंह रवि कुमार सुमित आदि उपस्थित रहे।