Saturday, March 15, 2025
चर्चित समाचार

जेठ के बेटे से महिला का अफेयर

Top Banner

*रात को प्रेमी को बुलवाया.. पति जाग गया तो दोनों ने मिलकर मार डाला..*

*हत्या दर्शाने को महिला ने अपने हाथ पैर बंधवाये,*

*UP : मुरादाबाद* के भोजपुर इलाके के मेदनीपुर गांव में 3 अप्रैल को युवक हरदयाल की लाश चारपाई पर मिली। पत्नी रिंकी (31) के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। रिंकी ने कहा कि रात में बदमाश आए, पति की हत्या करके मुझे बांधकर चले गए। अब पता चला कि रिंकी के जेठ के बेटे (भतीजे) सुनेपाल (26)से अफेयर था। दोनों ने मिलकर हत्या की थी। अब दोनों पकड़े गए तो राज़ खुल गया।
रात मे रिंकी ने अपने आशिक सुनेपाल को मुलाक़ात के लिए बुलाया था। हरदयाल जाग गया। सुनेपाल और रिंकी ने मिलकर हरदयाल की हत्या कर दी.. रिंकी ने शक से बचने को अपने हाथ पैर रस्सी से बंधवा लिए थे।

#UttarPradesh

13:24